HNN / काला अंब
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में पुलिस ने युवती का मोबाइल छीन कर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
आरोपियों की पहचान रोहित कुमार पुत्र शेर सिंह और अमित कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी नारायणगढ़ हरियाणा के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने युवती से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह था पूरा मामला
पुलिस थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 5 फरवरी को यूको बैंक के पास से पैदल चल रही थी। इसी दौरान पीछे से दो अज्ञात बाइक सवार आए और उसके हाथ से फोन छीनकर रफूचक्कर हो गए। युवती की शिकायत पर काला अंब पुलिस ने मामला दर्ज कर और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई।
आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर दोनों आरोपियों को हरियाणा से ढूंढ निकाला और अपने साथ थाने ले आई। यहां युवती ने दोनों आरोपियों की पहचान की।
उधर, एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group