HNN / कालाअंब
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत आने वाले मीरपुर में एक 22 वर्षीय विवाहिता का फंदे पर लटका हुआ शव बरामद हुआ है। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है, जो अंधेरी की रहने वाली है। शिवानी की शादी 1 साल पहले संदीप नाम के लड़के से हुई थी, जो मीरपुर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है, लेकिन यह मामला तब सामने आया जब भारी संख्या में ग्रामीण काला अंब थाने के आगे न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। वही, मायके वालों का कहना है कि शिवानी की गला घोंटकर हत्या की गई है। वही , पुलिस ने शव का रविवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया है।
अगर रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आती है तो पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा-302 को शामिल कर लेगी। उधर, थाना प्रभारी योगेंद्र का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने का मामला आईपीसी की धारा-306 के तहत दर्ज किया गया है।