HNN/ काला अंब
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के समीपवर्ती क्षेत्र पालियो में बीती रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल और लेपटॉप पर हाथ साथ किया है। जानकारी के मुताबिक, काला अंब पुलिस में दर्ज शिकायत में दुकानदार भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर गया तो दुकान का ताला टुटा हुआ पाया गया।
दुकान के अंदर से दो लेपटॉप और 15 मोबाइल चोरी पाए गए। दुकानदार भूपेंद्र ने बताया कि सभी सामान की क़ीमत 40 हजार की है, जिसे चोरों द्वारा उड़ाया गया है।गौर हो कि काला अंब हो या फिर आसपास का क्षेत्र चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, काला अंब थाना प्रभारी एमएस. चौहान ने बताया कि पालियो में एक दुकानदार की दुकान से चोरो ने लेपटॉप और मोबाइल चोरी किए है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही दुकान के पासपास इस्तेमाल किए गए मोबाइल की लोकेशन भी चेक की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




