लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब में शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

PRIYANKA THAKUR | Jan 15, 2023 at 10:00 am

HNN / काला अंब

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शव मिलने से आसपास के क्षेत्रो में सनसनी फैल गई है। यह शव बाहरी राज्य के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है, जिसकी पहचान 35 वर्षीय सुनील पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क पर जोहड़ों इलाके के नाले में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुनील शराब पीने का आदी था और सारा दिन नशे में धुत्त रहता था। कालाअंब पुलिस थाना के प्रभारी एसएस चौहान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841