HNN/ कालाअंब
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में लुटेरों ने एक दुकानदार से नकदी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने दुकानदार की आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बैग में मोबाइल फोन सहित एक लाख से अधिक रुपए की नकदी मौजूद थी। वही दुकानदार ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की धरपकड़ के लिए अभियान भी तेज कर दिया गया है। मामला जिला के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का है। यहाँ बलदेव सिंह निवासी रामपुर जट्टान रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था।
जब वह गांव के समीप पहुंचा, तो उसको एक अज्ञात व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया। इस पर उसने अपनी मोटरसाइकिल रोक दी। तभी अचानक उस व्यक्ति ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और उसका बैग छीनकर अन्य दो साथियों के साथ फरार हो गया।
उधर, मामले की पुष्टि एसएचओ कालाअंब मोहर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि दुकानदार की आंखों में मिर्ची डालकर पैसों से भरा बैग छीनने का मामला दर्ज करवाया गया है। बैग में मोबाइल फोन व एक लाख 60 हज़ार की नकदी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।