लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब मजदूर पिटाई मामला: हत्या और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज

Shailesh Saini | 8 जनवरी 2026 at 9:15 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन में प्रदर्शन के बाद नारायणगढ़ थाने में दर्ज हुई एफआईआर

नाहन

हरियाणा सीमा से सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मजदूर युवक की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में नारायणगढ़ पुलिस ने हत्या और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह कार्रवाई घायल युवक के बयान के आधार पर की गई है।मामला जिला सिरमौर के ददाहू क्षेत्र के चूली गांव के तीन मजदूर युवकों लखनपाल, विजय और नीरज से जुड़ा है, जो कालाअंब क्षेत्र में मजदूरी करते थे।

आरोप है कि कुछ दिन पहले तीनों के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की गई, जिसमें लखनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना में घायल नीरज का उपचार चल रहा था, जो हाल ही में अस्पताल से घर लौटा। इसके बाद नीरज ने पूरे घटनाक्रम को लेकर नारायणगढ़ पुलिस थाना में अपना बयान दर्ज कराया।

इसी बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या और एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इससे पहले गुरुवार को नाहन में सीटू और हिमाचल किसान सभा के बैनर तले पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जनवादी संगठनों ने इस मामले को लेकर एसपी सिरमौर को ज्ञापन भी सौंपा और पीड़ित परिवार व गवाहों की सुरक्षा की मांग उठाई।

नाहन में प्रदर्शन के बाद परिजन और संगठन प्रतिनिधि हरियाणा के नारायणगढ़ पहुंचे, जहां एसडीएम नारायणगढ़ और थाना प्रभारी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग रखी गई। इस दौरान मृतक लखनपाल के पिता रोशन लाल, परिजन और घायल मजदूर नीरज के परिजन भी मौजूद रहे।

प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू सिरमौर के आशीष कुमार और अंबाला से रमेश नन्हेड़ा ने किया। हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सीटू राज्य सचिव आशीष कुमार, किसान सभा जिला अध्यक्ष सतपाल मान, जनवादी महिला समिति की रेणु सहित कई संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

ददाहू पंचायत प्रधान पंकज गर्ग ने भी मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि एक मजदूर की मौत हुई है और यह बेहद गंभीर मामला है।

उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और निष्पक्ष जांच नहीं होती, संगठन आंदोलन जारी रखेगा।

उधर, नारायणगढ़ पुलिस थाना के एसएचओ ललित कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मारपीट में घायल युवक नीरज के बयान के आधार पर हत्या और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]