लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब पुलिस ने 17 ग्राम हेरोइन सहित धरा व्यक्ति

SAPNA THAKUR | Apr 2, 2022 at 10:33 am

HNN/ कालाअंब

कालाअंब पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 17 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा है। काला अंब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। खेड़ा खरैनी मोगीनंद क्षेत्र में नशे के कारोबार की पुलिस को सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने घर में दबिश दी और मौके से 17 ग्राम हेरोइन बरामद की।

पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सलमान उर्फ महफूत के घर की तलाशी लेने पर हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कालाअंब में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841