लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब पुलिस की बड़ी उपलब्धि, स्मैक सहित धरे दो युवक

SAPNA THAKUR | 6 दिसंबर 2021 at 4:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कालाअंब हरियाणा निवासी और नाहन कच्चा टैंक निवासी दोनों पुलिस की गिरफ्त में

HNN/ कालाअंब

जिला सिरमौर पुलिस इन दिनों लगातार नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इसी कवायद के तहत कालाअंब पुलिस के द्वारा दो युवकों से अलग -अलग मात्रा में नशे में इस्तेमाल की जाने वाली स्मैक को बरामद किया गया है। घटना कालाअंब मेन थापल नजदीक काली माता मंदिर की है। कालाअंब पुलिस रात्रि गश्त कर थी। तभी रात को करीब 2 बजे के आसपास दो युवक पैदल रामपुर जटान रोड की तरफ से आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही दोनों युवकों ने पुलिस को देखा तो वह भागने लगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भागते हुए दोनों युवकों ने अपनी जेब में से कुछ सामान झाड़ियों की तरफ फेंक दिया। वहीँ, कालाअंब पुलिस में तैनात तेज़तर्रार पुलिस अधिकारी ने अपनी टीम सहित दोनों युवकों को काबू में ले लिया। दोनों युवकों द्वारा फेंके गए सामान को उनकी निशानदेही पर बरामद भी कर लिया गया। फेंकते समय एचएचजी आरिफ अहमद ने यह भी देख लिया था कि कौन से युवक ने किस ओर जेब से सामान फेंका है।

दोनों युवकों के नाम पूछे जाने पर एक ने अपना नाम और पता दिव्यम भाटिया पुत्र भूपेंद्र भाटिया उम्र 22 साल निवासी दर्शन बस्ती कालाअंब पोस्ट ऑफिस जमीदपुर हरियाणा निवासी जबकि दूसरे ने अपना नाम और पता 24 वर्षीय परमवीर पुत्र प्रेम सिंह निवासी कच्चा टैंक नाहन बताया। पुलिस द्वारा जब फेंके गए लिफाफे को बरामद किया तो उसमें एक सफेंद रंग का पदार्थ था।

जबकि दूसरे बरामद किये गए लिफाफे से भी स्मैक बरामद की गई। इन दोनों बरामद किये पैकेट्स के बारे में जब पूछा गया तो दोनों युवक कोई स्पष्टीकरण नहीं दें पाए। मौके पर ही वेइंग मशीन मंगवाकर नशे के पदार्थ को तोला गया जिसमें दिव्यम भाटिया द्वारा फेंके गए लिफाफे से 6 ग्राम तथा परमवीर द्वारा फेंके गए लिफाफे में से 4 ग्राम स्मैक पाई गई।

दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला अंतर्गत धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दोनों युवकों का नाहन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। टीम में एएसआई राजपाल सहित अन्य शामिल रहे। उधर, खबर की पुष्टि जिला पुलिस कप्तान ओमापति जम्वाल के द्वारा की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]