लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब/ निर्माणाधीन उद्योग में काम करते वक्त पांव फिसलने से युवक की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

PRIYANKA THAKUR | Jul 2, 2022 at 11:47 am

HNN / कालाअंब

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक कामगार की पांव फिसलने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय शैंटी निवासी बड़ा गांव हरियाणा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक नव निर्माणाधीन उद्योग में टीन की शेड बनाने का काम कर रहा था।

इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे सिर के बल गिर गया। जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लिया और नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने युवक की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में छानबीन जारी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841