HNN/ कालाअंब
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई है इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परंतु बताया जा रहा है कि बीती रात युवक ने शराब का अत्यधिक सेवन किया था जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
हालाँकि मौत के असली कारणों से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठेगा। वहीँ, अभी तक युवक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है लिहाजा पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काला अंब में साबू सरिया फैक्टरी के समीप एक युवक का शव शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने नाले में औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा।
जिसके बाद इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस प्रशासन की मानें तो मृतक युवक की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच की बताई जा रही है तथा शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं है।