मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम, कच्चा माल जलकर हुआ राख
HNN/कालाअंब
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब स्थित रुचिरा पेपर मील उद्योग के बघास गोदाम में आगजनी की घटना पेश आई है। आग लगने से कच्चा माल जलकर राख हो गया है। वहीं इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। अभी फिलहाल नुकसान का पूरा आंकड़ा नहीं है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के मुताबिक पेपर मील उद्योग प्रबंधन के अनुसार कालाअम्ब की शिव कॉलोनी में स्थित गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में गत्ता बनाने के लिए कच्चा माल रखा हुआ था, जिसमें भूसा, बघास और खोई जैसे चीजें जलकर राख हो गई।

आग की सूचना मिलते ही कालाअम्ब अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

उधर कालाअम्ब अग्निशमन विभाग के लिडिंग फायरमैन राजेश कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर टीम घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान का आंकड़ा तैयार किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




