HNN/ कालाअंब
जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब के तहत मोगीनंद क्षेत्र में 2 गुटों के बीच हुई खूनी झड़प होने का मामला संज्ञान में आया है। इस खूनी झड़प में महिलाओं सहित 12 से 14 लोग घायल हुए हैं।
घायलों में सुनीता यादव, कोमल, मंजू, करण, पूनम, राजेश, आरती व शिवानी को ज्यादा चोटें आई हैं। पुलिस द्वारा घायलों को देर रात मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, एक पक्ष के लोग खाना खा रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग मौके पर आए और गाली-गलौच करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जो खूनी झड़प में तबदील हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच लोहे की रोड़े, पत्थर व ईंट से हमला किया गया। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एमएस चौहान ने मामले की पुष्टि की है।