HNN/ बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नशे की बड़ी खेप सहित गाड़ी सवार चालक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस दौरान तकरीबन 80.10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा गुरमेल सिंह, पुत्र बागी राम, गांव बरुवाला मेस्सेवाल तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर (पंजाब) के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने कोटलाकलां के समीप नाका लगाया तो एक दिल्ली नंबर कार (DL 8CZ-0735) को जाँच के लिए रुकवाया गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 80.10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
उधर, डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गाडी से चूरा पोस्त बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक इतनी बड़ी मात्रा में नशे की खेप कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी इसकी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।