HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 9 वर्षीय बच्चे अंश पुत्र नानक चौहान निवासी गांव लेलटा जिला देहरादून की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीँ, शिलाई पुलिस ने चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा-279, 337 व 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट गाड़ी यूके 08एटी-3166 में सवार होकर सात लोग कोटी उतरऊ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कोटी उतरऊ में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया तथा घायलों को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अंश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि 4 महिलाओं समेत 1 बच्चे और ड्राइवर को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब रैफर किया गया है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने खबर की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group