HNN/ धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला के बाहर खड़ी एक कार से व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। हालांकि, व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला के बाहर एक कार खड़ी थी तथा कार के अंदर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने कार के अंदर ही शराब का सेवन किया। जिसके बाद वह कार के भीतर ही सो गया था। वही जब व्यक्ति घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान व्यक्ति कार के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालाँकि स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता है परन्तु कयास लगाए जा रहे है कि व्यक्ति की मौत शराब का अत्यधिक सेवन करने से हुई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पुष्टि की है।