HNN / किन्नौर
एचपीपीसीसीएल कंपनी में कार्यरत सुरक्षाकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय पूर्व सैनिक अजय कुमार पुत्र करतार सिंह गांव मढोल डाकघर मस्तगढ़ तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी कंपनी के सब स्टेशन बौक्टू में कार्यरत था। अजय कुमार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घर से परिवार सहित रिकांगपिओ पहुंचा था और रात 10 बजे के करीब वह क्वार्टर से बाइक पर चुलिंग चाका की ओर रवाना हुआ था।
व्यक्ति का शव किन्नौर के चुंगलिंग चाका कंडा संपर्क मार्ग पर मिला। शव मिलने की सूचना मिलते हीपुलिस मौक़े की ओर रवाना हो गई। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जाल्टा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की दाईं कनपटी पर गोली लगी थी और वहां लाइसेंसी पिस्तौल पड़ी हुई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ के बाद शिमला में भी पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच पड़ताल के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group