कारगिल विजय दिवस : नाहन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शहीदों की स्मृति में पुष्प अर्पित कर उनकी वीरता को किया गया याद। कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने साझा किए अपने प्रेरणादायक अनुभव।
नाहन
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नाहन स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्होंने जनसमूह को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई और कहा कि वीर सैनिकों के त्याग से ही आज हम सुरक्षित हैं।
सेना, पुलिस और पूर्व सैनिकों ने भी दी श्रद्धांजलि
इस समारोह में पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी, एडीएम एल.आई. वर्मा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, तहसीलदार उपेंद्र कुमार, उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर दीपक धवन, सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक और कैप्टन दुर्गा राम सहित सेना, पुलिस, होमगार्ड और पूर्व सैनिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सैनिकों के अनुभवों से नम हुई आंखें
कार्यक्रम उपरांत बचत भवन में पूर्व सैनिकों ने उपायुक्त के साथ युद्ध के अनुभव साझा किए। उनके मार्मिक किस्सों ने वहां मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं। कारगिल विजय दिवस वीर सैनिकों के साहस और समर्पण की याद दिलाता है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group