लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर एकेडमी नाहन के छात्र त्रिजल ठाकुर का SAI सेंटर केरल में चयन, शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

करियर एकेडमी नाहन : सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के छात्र त्रिजल ठाकुर ने शिक्षा और खेल दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। कक्षा 6 से 12वीं तक इसी विद्यालय में अध्ययन करने वाले त्रिजल का चयन प्रतिष्ठित SAI सेंटर केरल में हुआ है, जहां पूरे देश से केवल 21 छात्रों को स्थान मिला।

नाहन

देशभर से चुने गए 21 में से हिमाचल से चयन
SAI सेंटर केरल की 42 सीटों में से 21 केरल के लिए आरक्षित थीं और शेष 21 पूरे भारत के छात्रों के लिए खुली थीं। त्रिजल ने इस कठिन चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और फुटबॉल ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में स्थान पाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

खेलों के साथ शैक्षणिक क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
त्रिजल ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्राचार्य राजेश सोलंकी ने कहा कि त्रिजल की सफलता समर्पण, अनुशासन और प्रतिभा का परिणाम है। करियर एकेडमी ने NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शानदार परिणाम देकर यह सिद्ध किया है कि यह संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है।

छात्रों के लिए बना प्रेरणा स्रोत
विद्यालय चेयरमैन एस.एस. राठी ने कहा कि त्रिजल ने राज्य का नाम रोशन किया है और उनकी सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। निदेशिका मधुलिका राठी ने भी त्रिजल की उपलब्धि को सराहते हुए कहा कि विद्यालय सदैव ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों का समर्थन करता रहेगा।

मेहनत और मार्गदर्शन से मिली सफलता
विद्यालय परिवार की ओर से श्री मनोज राठी ने कहा कि त्रिजल की उपलब्धि यह प्रमाणित करती है कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने त्रिजल को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]