HNN/ कुल्लू
कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मशीयार में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां काम करते वक्त 3 मजदूर खाई में जा गिरे। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों की शिनाख्त छापे राम पुत्र मंसाराम गांव थानेगाड तहसील बंजार जिला कुल्लू (37 वर्ष) व जीतराम पुत्र कमली राम गांव थानेगाड तहसील बंजार जिला कुल्लू (49 वर्ष) के रूप में हुई है। इसके अलावा लोत राम गांव थानेगाड तहसील बंजार (42 वर्ष) घायल हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी अनुसार, तीनों मजदूर उपमंडल बंजार के टीलापुल में स्पेन तार पर काम कर रहे थे कि तभी अचानक तीनों का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। जिसके बाद सभी को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि खाई में गिरने से दो मजदूरों की मृत्यु हुई है जबकि एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





