अध्यापक किशोरी लाल ने बच्चों को पढाया देश में शांति और सौहार्द बनाए रखने का पाठ
HNN News नाहन
सिरमौर जिले के राजकीय उच्च विद्यालय कानसर में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सदभावना अभियान सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांप्रदायिक सद्भावना पर अपने विचार साझा किए और देश में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने का सन्देश दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोरी लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विविधता में एकता का प्रतीक है। हमें अपनी विविधता को बनाए रखने के साथ-साथ एकता और सौहार्द को भी बढ़ावा देना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक संदीप कुमार, अनिल शर्मा, कल्पना देवी, नेहा शर्मा, बबीजा शर्मा, ललिता कुमारी, सुरेश कुमार व कमलेश देवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांप्रदायिक सद्भावना पर निबंध पाठ, कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और सांप्रदायिक सद्भावना के महत्व को समझाया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक सद्भावना, एकता और सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि हमारा देश विविधता में एकता का प्रतीक है और हमें अपनी विविधता को बनाए रखने के साथ-साथ एकता और सौहार्द को भी बढ़ावा देना चाहिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





