HNN / ऊना
जिला मुख्यालय के साथ लगते लोअर अरनियाला में सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सतपाल सिंह रायजादा की नुक्कड़ सभा के दौरान अचानक हंगामा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर कांग्रेस प्रत्याशी से धक्का-मुक्की करने की कोशिश के आरोप लगाए, तो दूसरे पक्ष ने छह लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जोगिंद्र निवासी लोअर अरनियाला ने बताया कि सदर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा की रविवार को उनके घर में नुक्कड़ सभा चली हुई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नुक्कड़ सभा के दौरान मां-बेटा मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। महिला ने टेबल को धक्का मारा जबकि उसके बेटे ने कांग्रेस प्रत्याशी रायजादा के साथ धक्का-मुक्की का प्रयास किया। इसके बाद अन्य तीन लोगों ने उनके घर में आकर हंगामा शुरू कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, दूसरे पक्ष की तरफ से स्थानीय निवासी दीपक सैनी ने आरोप लगाया है कि उसके घर के पास नुक्कड़ सभा चल रही थी। शोर शराबा सुनाई देने पर वह मौके पर गया और बीच बचाव की कोशिश की तो उसे और उसके अन्य तीन साथियों के साथ छह लोगों ने मारपीट की। वहीं, दोनों पक्षों को बात सुनने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस थाना सदर में क्रॉस केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





