लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस ने बार-बार किया बाबा साहेब और संविधान का अपमान / जयराम ठाकुर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 21 अप्रैल 2025 at 7:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बिलासपुर

नेता प्रतिपक्ष बोले – ‘इंदिरा इज इंडिया’ कहने वाली कांग्रेस आज संविधान की दुहाई दे रही है

कांग्रेस ने कभी नहीं किया बाबा साहेब का सम्मान
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने झंडूता में आयोजित ‘बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने हमेशा डॉ. अंबेडकर और उनके बनाए संविधान का अपमान किया। बाबा साहेब को न केवल संविधान सभा से हटाने की कोशिश की गई, बल्कि उनके अंतिम संस्कार तक में राजनीतिक भेदभाव किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इंदिरा गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
जयराम ठाकुर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने के लिए आपातकाल थोपा और संविधान की आत्मा को झिंझोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के शासनकाल में संविधान को ‘कंस्टीट्यूशन ऑफ इंदिरा’ बना दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 90 बार अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग कर राज्यों की सरकारों को गिराया, जिनमें से अकेले इंदिरा गांधी ने 50 बार ऐसा किया।

कांग्रेस ने दलितों और वंचितों का शोषण किया
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35A लागू कर कांग्रेस ने दलितों और वाल्मीकि समाज के लोगों को अधिकारों से वंचित रखा। उन्हें न तो आरक्षण मिला और न ही समान अवसर। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने तीन तलाक के मुद्दे पर भी बाबा साहेब के संविधान को कमजोर किया।

मोदी सरकार ने किया बाबा साहेब का सम्मान
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का एक भी स्मारक नहीं बनने दिया, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने पंच तीर्थ के माध्यम से अंबेडकर से जुड़े पांच ऐतिहासिक स्थलों को स्मारक का दर्जा दिया। दिल्ली, नागपुर, लंदन, मुंबई और मध्यप्रदेश में स्मृतियां स्थापित की गईं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बाबा साहेब को उनकी असल विरासत दी, जबकि कांग्रेस ने उन्हें हमेशा हाशिए पर रखा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]