लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाहन में ज़ोरदार प्रदर्शन

PRIYANKA THAKUR | 6 फ़रवरी 2023 at 6:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आनंद परमार बोले- सरकारी उपक्रमों के निजीकरण की कोशिश कर रही केंद्र सरकार

HNN / नाहन

केंद्र में मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रर्दशन में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार जनविरोधी नीतियां चलाई जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि कई सरकारी उपक्रमों के निजीकरण की कोशिश केंद्र की सरकार कर रही है, जिससे लगातार बेरोजगारी को बढ़ावा मिल रहा है। सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल में पेश केंद्रीय बजट में जहां हिमाचल प्रदेश की अनदेखी हुई है वहीं आम आदमी भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

बजट में किसी भी प्रकार से आम आदमी को राहत देने की कोशिश नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन को वापस लाने की बात कही थी, परंतु विदेशों के बैंकों से केंद्र सरकार काला धन वापस लाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पूरी तरह से भ्रष्टाचार व माफियाओं का बोलबाला रहा।

वहीं, प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने रोजगार को लेकर युवाओं के साथ जो वादा किया था, सभी झूठे साबित हुए हैं। ओपी ठाकुर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक जन जागरण अभियान चलाएगा।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेंद्र तोमर, पार्षद राकेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौधरी, बॉबी अहमद, साधना, हरविंदर कौर, विपुल शर्मा आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]