परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
HNN/कांगड़ा
कांगड़ा जिले के आलमपुर में एक विवाहिता की मौत के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। मृतका के मायका पक्ष ने पुलिस चौकी में जाकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने मारा है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को पहले भी ससुराल वालों की ओर से प्रताड़ित किया जाता था।
पुलिस ने मृतका के पति सुनील कुमार, सास संदला देवी और ससुर किशोरी लाल को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी। कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा भी मामले में पहुंचे और लोगों को शांत करवाया।
मृतका का अंतिम संस्कार पुलिस की देखरेख में किया गया। फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है।