लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


सिरमौर में 30वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज, विधायक अजय सोलंकी ने दिए ₹5 लाख

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धौलाकुआं में 30वीं हिमाचल प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। उद्घाटन अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने 6th IRB शूटिंग क्लब को विधायक निधि से ₹5 लाख देने की घोषणा की।

नाहन

प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर
13 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाली इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के निशानेबाज एयर राइफल, स्मॉल बोर राइफल, पिस्टल और शॉटगन जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक सोलंकी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ खेलों के प्रति रुचि भी जगाते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक निधि से आर्थिक सहयोग
सोलंकी द्वारा दी गई ₹5 लाख की राशि से धौलाकुआं स्थित 6th IRB शूटिंग क्लब के विकास कार्यों में तेजी आएगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब और ज़िला सिरमौर राइफल एसोसिएशन ने इस सहयोग के लिए विधायक का आभार जताया।

खेल के प्रति बढ़ता उत्साह
प्रतियोगिता के उद्घाटन में एसपी एनएस नेगी, एसोसिएशन सदस्य नितिन चौहान, ईश्वर रोहाल, राजेश परमार, विभूति सिंह, वीरेंद्र बांशटू और विक्रांत राणा मौजूद रहे। आयोजन के राज्य अध्यक्ष लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह हैं और उम्मीद है कि इस चैंपियनशिप से नए रिकॉर्ड बनेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]