सोलन की मनस्वी धवन ने केरल के त्रिशूर में आयोजित राष्ट्रीय शोतोकान कप कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र की खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी और दर्शकों का दिल जीत लिया।
सोलन
फाइनल में रोमांचक मुकाबला
9-10 अगस्त को आयोजित इस प्रतियोगिता में मनस्वी ने -45 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भाग लिया। फाइनल में उन्होंने जबरदस्त कौशल का प्रदर्शन किया, हालांकि मामूली अंतर से गोल्ड चूक गईं। स्टेडियम तालियों से गूंज उठा और उनके खेल की सभी ने सराहना की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश का मान बढ़ाने वाली खिलाड़ी
ब्लैक पेंथर मार्शल आर्ट अकादमी की छात्रा मनस्वी आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं। हिमाचल से गए 23 खिलाड़ियों में वह सिल्वर मेडल जीतने वाली प्रमुख खिलाड़ी रहीं। कोच इकबाल मलिक ने उन्हें बेहद प्रतिभाशाली बताते हुए विश्वास जताया कि वह भविष्य में गोल्ड मेडल लेकर आएंगी।
खेल परिवार से मिली प्रेरणा
मनस्वी के पिता भूषण धवन स्वयं कराटे और किक बॉक्सिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। बेटी की उपलब्धि पर वह गर्वित हैं और उसकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण में जुट गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group