जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। विशेष टीम ने गश्त के दौरान एक स्विफ्ट कार से 10 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
कांगड़ा।
चतरा के पास हुई तलाशी में मिला नशा
पुलिस के अनुसार, 23 अक्टूबर को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शुभम शर्मा नामक व्यक्ति रानीताल से कांगड़ा की ओर नशे की खेप लेकर आ रहा है। टीम ने तुरंत चतरा (तकीपुर) के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखे 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस के रडार पर था आरोपी शुभम शर्मा
आरोपी की पहचान शुभम शर्मा (32) पुत्र हंसराज शर्मा निवासी गांधी कैंप, जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था और पुलिस उसकी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थी। अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





