HNN/ मंडी
जिला मंडी के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।
अशोक कुमार निवासी गांव बैहना तहसील सुंदरनगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा की बहू के मौसेरे भाई सुरजीत कुमार व नीटू कुमार निवासी बैहना ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने इस दौरान उसे जान से मारने तक की धमकी दे डाली।
वहीँ, सुरजीत ने भी आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुरजीत ने बताया कि उसकी मौसी की बेटी को ससुराल पक्ष के लोग तंग कर रहे हैं। सुरजीत ने बताया कि मामला सुलझाने के लिए जब वह मौके पर गए तो सुरेश कुमार ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और उससे मारपीट भी की।