लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कर्मियों को सुरक्षित निकाला बाहर, खुद मलबे की चपेट में आया नवीन

PARUL | 17 अगस्त 2023 at 5:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

राजधानी शिमला में एक और हादसा सामने आया है। जहाँ नगर निगम शिमला के स्लॉटर हाउस के मैनेजर सभी कर्मियों को सही-सलामत बाहर निकाल कर खुद मलबे की चपेट में गया। मलबे की चपेट में आये व्यक्ति की पहचान नवीन भल्ला उर्फ सोनू निवासी लुधियाना, पंजाब का रहने वाला था। नवीन भल्ला उर्फ सोनू ने लोगों और नगर निगम प्रशासन को पहले ही यह सुचना दे दी थी कि पहाड़ी में दरारें आ रही हैं और हल्का मलबा गिर रहा है।

यम बहादुर प्रत्यक्षदर्शी ठेकेदार ने बताया कि बीते मंगलवार को स्लॉटर हाउस में कर्मियों की संख्या कम थी। इसलिए सोनू ने दिन में ही स्लॉटर हाउस खाली करवा दिया था। पार्षद बिट्टू कुमार ने बताया कि इस हादसे से लगभग आधे घंटे पहले सोनू लोकल बसस्टैंड परस्थित गुरुद्वारे में भी गया था। गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद सोनू कृष्णानगर पहुंचा और डंगे में आई दरारों को देखने के बाद वह फिर से स्लॉटर हाउस पहुंच गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यम बहादुर ने बताया कि सोनू के साथ एक कर्मी राजू भी था जो कुछ सामान और पैसे लेने के लिए अंदर गया था जबकि सोनू बाहर ही खड़ा था। जिस दौरान सोनू किसी से फोन पर बात करने लगा। जब अचानक पहाड़ी दरकने लगी तो यम बहादुर नीचे सड़क की ओर दौड़ा। वहीं, सोनू ने दौड़ लगाई लेकिन वह मलबे की चपेट में आ गया। यम बहादुर ने बताया की अगर सोनू भी जल्दी दौड़ता तो अपनी जान ना खोता।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]