लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर अकादमी में उत्साह और भावनाओं से भरी विदाई, 12वीं के छात्रों को दी गई शुभकामनाएं

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 20 फ़रवरी 2025 at 2:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

छात्रों ने साझा किए यादगार लम्हे, शिक्षकों से मिला अमूल्य मार्गदर्शन

नाहन: जिला मुख्यालय स्थित करियर अकादमी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह, भावनात्मक पल और मनोरंजक प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। इस कार्यक्रम में छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं और शिक्षकों व जूनियर छात्रों ने उन्हें स्नेहपूर्वक विदाई दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी और प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद 11वीं कक्षा के छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों को फूल देकर उनका स्वागत किया और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।

शिक्षकों ने दिए प्रेरणादायक संदेश

विद्यालय के अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी ने अपने संबोधन में छात्रों को सदैव मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आने वाली चुनौतियों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करना और उनका समाधान खोजना ही सफलता की कुंजी है।

प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी ने अनुशासित जीवनशैली को सफलता का आधार बताया और छात्रों को निरंतर सीखने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में सीखी गई बातें और अनुशासन जीवन भर मार्गदर्शन करेंगे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

विदाई समारोह में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि निहारिका और भोमिक ने वेस्टर्न डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मंच संचालन और विशेष सम्मान

कार्यक्रम का मंच संचालन 11वीं कक्षा की गौरांशी, तनीषा, प्रगति और सोनाक्षी ने किया। इसके बाद 12वीं कक्षा के छात्रों को स्मृति चिन्ह और टाइटल्स देकर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात मंच संचालन की जिम्मेदारी 12वीं कक्षा के श्रुति, देवांश, खनन और प्रिया ने संभाली। इस दौरान अकांक्षा और शिवांश ने अपने मधुर गायन से समां बांध दिया। वहीं, सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

छात्रों ने साझा किए यादगार अनुभव

अपने अनुभव साझा करते हुए 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कहा कि स्कूल में बिताया गया समय और शिक्षकों से मिला मार्गदर्शन उन्हें जीवनभर याद रहेगा। उन्होंने अपने शिक्षकों और जूनियर छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा

विदाई समारोह में विभिन्न खिताब दिए गए, जिसमें –

  • मिस फेयरवेल: अधुना सिंह
  • मिस्टर फेयरवेल: अभ्युदय बंसल
  • मिस पर्सनालिटी: सौम्या
  • मिस्टर पर्सनालिटी: अभयराज
  • मिस फ्रेशर: जाह्नवी सचदेवा
  • मिस्टर फ्रेशर: रणविजय
  • मिस्टर ईव: मोहम्मद अनीश
  • मिस ईव: प्रिया

समारोह के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी, निदेशिका श्रीमती मधुलिका राठी और प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके सफल जीवन की कामना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]