लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर अकादमी में अलंकरण समारोह की धूम

PRIYANKA THAKUR | 1 अक्तूबर 2022 at 3:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शौर्य चौहान और ओशिन अंसारी चुने गए हेड ब्वॉय और हेड गर्ल

HNN / नाहन

करियर अकादमी स्कूल में आज शनिवार को विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन एसएस राठी व निर्मला राठी समारोह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस समारोह में सभी हाऊसिस के कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रीफेक्ट्स, स्पोर्ट्स कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन, कल्चरल कैप्टन तथा स्कूल रिपोर्टर चुने गए। इसमें शौर्य चौहान को जहां हेड ब्वॉय और ओशिन अंसारी को हेड गर्ल चुना गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पेसिफिक हाउस से कैप्टन आयुष ठाकुर, वाइस कैप्टन हर्षिता सचदेवा, प्रीफेक्ट्स शुभ और विवान शर्मा को चुना गया। इंडियन हाउस में कैप्टन अनाक्षी वर्मा, वाइस कैप्टन युग गुप्ता, प्रीफेक्ट्स श्रेष्ठ और धैर्य सैनी को चुना गया। अटलांटिक हाउस में कैप्टन रुशील शाही, वाइस कैप्टन सिद्धार्थ शर्मा, प्रीफेक्ट्स अंकुश शर्मा और आयुष पोज़टा को चुना गया।

आर्कटिक हाउस में कैप्टन जैसल ठाकुर, वाइस कैप्टन रुचिका गोयल, प्रीफेक्ट्स वंदना और पारुल शर्मा को चुना गया। स्पोर्ट्स कैप्टन राघव शर्मा व भाविका राठी, डिसिप्लिन कैप्टन मान्या धीमान व अनमोल गौतम, कल्चरल कैप्टन भूमिका रावत व जागृति देसाई तथा स्कूल रिपोर्टर रूद्र धवन व अक्षिता पराशर को चुना गया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एसएस राठी ने चुने गए छात्र-छात्राओं को सैशेस पहनाकर और बैजिस लगाकर सम्मानित किया तथा इन सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा अपने उत्तरदायित्व को सही प्रकार से निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मनोज राठी, ललित राठी व विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय चौहान, वाइस प्रिंसिपल रोज़, एडमिनिस्ट्रेटर चार्ल्स ओस्टा व हाउस इंचार्जेस मोनिका तोमर, विजयलक्ष्मी, अनीशा सिंह, अर्पना चौहान तथा सभी अध्यापक व स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]