लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर अकादमी के छात्रों ने NEET परीक्षा में फिर मारी बाजी

SAPNA THAKUR | 2 नवंबर 2021 at 4:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

करियर अकादमी के छात्रों ने एक बार फिर से अकादमी का नाम रोशन कर दिया है। अकादमी के विद्यार्थियों ने NEET की परीक्षा में हर वर्ष की तरह इस बार भी बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि करियर अकादमी के 20 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने NEET की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।

इस परीक्षा में करियर अकादमी के मेडिकल के छात्र नितिन चावला ने 720 में से 643 अंक लेकर अकादमी का नाम रोशन किया है इसके अलावा गौतम अग्रवाल ने 641, सिमरन ने 634, पूजा ने 605, मोहद अमन ने 599, निशान ने 572, ताशवी ने 561, डिंकी ने 553, सृष्टि ने 552, अवंतिका ने 526, दीपांशु ने 517, शिवांश ने 516 अंक हासिल कर अकादमी का नाम चमका दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऐसे में इन सभी छात्रों को सम्भवतः कॉउंसलिंग के बाद एमबीबीएस के लिए कॉलेज मिल पाएंगे। अगले वर्ष के लिए करियर अकादमी ने कमर कस ली है और अपना “ड्रॉपर बैच” 9 नवंबर से शुरू कर, क्लास रूम स्टडी शुरू कर दी है। क्लास रूम स्टडी मे कोविड-19 से सम्बंधित सभी प्रकार के अनुदेशों का पालन किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि कैरियर अकादमी पिछलें साल की तरह इस साल भी ऑल इंडिया टेस्ट सिरीज़ और ऑनलाइन कोचिंग शुरू कर रहा है। अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी, समन्वयक मनोज राठी तथा ललित राठी व बीएल सेंट्रल विद्यालय सोलन की प्रधानाचार्य रुचिका बक्शी ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]