लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करंट की चपेट में आने से 4 भैंसों की मौत, बिजली बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज

SAPNA THAKUR | Jul 11, 2022 at 11:02 pm

HNN/ काला अंब

कालाअंब क्षेत्र के रामपुर जट्टान क्षेत्र में करंट की चपेट में आने के चलते चार भैंसों की मृत्यु हो गई है जिससे लाखों का नुक्सान हुआ है। वही पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज भी करवाई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली बोर्ड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब तीन बजे रामपुर जट्टान में चार भैंसें अचानक करंट की चपेट आ गई। बताया जा रहा है कि जहां हादसा पेश आया, उस जगह बिजली लाइन काफी नीचे थी। इससे पशुपालक रामस्वरूप निवासी जाटांवाला को 1.60 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।

उधर, मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने की है। उन्होंने बताया कि करंट की चपेट में आने से चार भैंसों की मौत हुई है जिसके चलते बिजली बोर्ड के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841