धमाके से हिल गया क्षेत्र, जांच में जुटी पुलिस
HNN / ऊना
हिमाचल प्रदेश में आज एक दिल दहलाने वाली घटना पेश आई। यह घटना जिला ऊना के साथ लगते झलेड़ा में स्थित एक बार स्टोर में पेश आई। यहां कबाड़ स्टोर में अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसके चलते वहां काम कर रहा एक व्यक्ति दस फीट दूर जाकर गिरा। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस धमाके की आवाज से पूरा क्षेत्र हिल गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय राजिंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। व्यक्ति कबाड़ी का काम करता था और दिव्यांग था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार इस कबाड़ की दुकान में मोटर साइकिल और कारों के अलावा फ्रिज व एसी का कबाड़ रखा है। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे राजिंदर रोज की तरह कबाड़ के सामान को तोड़कर अलग-अलग कर रहा था। इसी दौरान किसी वाहन के पुर्जे को जैसे ही उसने तोड़ा अचानक से एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें वह बुरी तरह से छलनी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उधर, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को जैसे ही मिली, पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और सैंपल एकत्रित किए हैं। विस्फोट कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





