लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कपड़े धो रही महिला के साथ पेश आया दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से मौत

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 11, 2021

HNN/ कुल्लू

जिला कुल्लू में कपड़े धो रही एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान महिला का पांव फिसला और वह अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरी। हालांकि महिला को स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन द्वारा बचाने का प्रयास किया गया परंतु उसकी जान न बच सकी।

जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय स्थित रामशिला के पास एक नेपाली महिला ब्यास नदी किनारे कपडे धोने आई हुई थी। इसी दौरान महिला का पांव फिसला और वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। महिला को गिरता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और उसे बचाने का प्रयास किया गया।

वहीं दूसरी तरफ इस बाबत जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से महिला को पानी से बाहर निकाला गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।

उधर, एएसपी सागर चंद्र ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ब्यास नदी में डूबकर महिला की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841