गुजरात में एक युवक को कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद से धमकी मिलनी शुरू हो गयी है। युवराज पोखराना, सूरत में रहता है जिसे किसी अनजान शख्स ने गला काटने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद से युवक के साथ-साथ उसके परिवार के लोग भी दहशत में है। युवक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है और सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के अनुसार युवराज के मुताबिक उनके दादा और पिता उदयपुर के रहने वाले हैं और वे सभी उदयपुर में हुए कन्हैया हत्याकांड से परेशान हैं। युवक ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर दर्जी की हत्या को लेकर कुछ प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली और उन्होने सूरत पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है और सुरक्षा की मांग की है।
पोखराज ने दावा करते हुए कहा कि मैंने कोई उकसाने वाली प्रतिक्रिया नहीं दी। बस मैंने लिखा था कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इससे उस समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन लोगों ने कन्हैयालाल की तरह गला काटने तक की भी धमकी दी।