लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

औद्योगिक नगरी काला अंब में अब पानी का भी हो रहा है अवैध कारोबार

Shailesh Saini | 1 जनवरी 2025 at 2:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / काला आम

बगैर नंबर के ट्रैक्टर प्रतिदिन बेच रहे हैं हिमाचल का लाखों लीटर पानी, पूर्व फौजी ने उठाया मुद्दा

भारतीय सेना के पूर्व सैनिक काला अंब निवासी रंगलाल ने बग़ैर रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से पानी का कारोबार करने वाले ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पूर्व सैनिक रंग लाल ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि खेती के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कला अंब में कमर्शियल एक्टिविटीज की जा रही है।उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में छोटी बड़ी सैकड़ो फैक्ट्रीयों सहित बहुत सी ऐसी दुकानें और पीजी चल रहे हैं जिनके पास पानी के सरकारी कनेक्शन पर्याप्त नहीं है।

उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति को लेकर इस पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हरियाणा ट्रैक्टर टैंकर संचालकों ने कब्जा कर रखा है। रंगलाल ने बताया कि इनमें से अधिकतर ऐसे टैंकर- ट्रैक्टर हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं है। बावजूद इसके यह ट्रैक्टर प्रतिदिन लाखों लीटर पानी जमीन से निकलकर फैक्ट्रीयों में बेच रहे हैं। रंगलाल का कहना है कि बग़ैर रजिस्ट्रेशन अथवा नंबर प्लेट के यह ट्रैक्टर टैंकर अगले चक्कर की जल्दबाजी में ओवर स्पीड से चलते हैं जिससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और आगे भी दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।

रंगलाल का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले ही पानी का जलस्तर बहुत नीचे जा चुका है यही नहीं जमीन के पानी से नाहन तथा स्थानीय क्षेत्र को पीने का पानी सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। रंगलाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशासन के द्वारा इस अपने कंट्रोल में नहीं लिया गया तो आने वाले समय में जमीन का पानी खत्म होने से सूखे का संकट पड़ जाएगा।

वहीं उन्होंने अंदेशा भी व्यक्त करते हुए कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के पानी ढोने वाले टैंकरों की जांच होनी चाहिए क्योंकि यह टैंकर अथवा ट्रैक्टर चोरी के भी हो सकते हैं।

उधर आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि बग़ैर रजिस्ट्रेशन नंबर के अथवा बगैर नंबर प्लेट के कोई भी वाहन चलाना गैरकानूनी है।

उन्होंने कहा कि अगर यहां टैंकर ट्रैक्टर बगैर नंबर अथवा बग़ैर रजिस्ट्रेशन के कमर्शियल एक्टिविटीज कर रहे हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।बग़ैर रजिस्ट्रेशन बगैर नंबर प्लेट के अवैध रूप से पानी ढोते ट्रैक्टर

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841