HNN/मंडी
जिला मंडी में ओवरटेक को लेकर ट्रैवलर गाड़ी के चालक और पंजाब के चालक के बीच मारपीट होने का मामला संज्ञान में आया है। मारपीट के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों चालक ब्यास नदी में जा गिरे। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों चालकों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंजाब नंबर की फॉर्चूनर गाड़ी व हिमाचल नंबर की ट्रैवलर मनाली से पंजाब की ओर जा रही थी। इसी दौरान मंडी शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर बिंद्राबनी के पास दोनों वाहन चालक के बीच ओवरटेक को लेकर झड़गा हो गया।
देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों चालक ढांक से गिरकर ब्यास नदी में जा गिरे। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे ही दोनों चालकों को ब्यास नदी में गिरते देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों चालकों की तलाश शुरू की।
सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को ब्यास नदी की ओर खून से सना हुआ जूता और एक मोबाइल मिला है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी किसी भी चालक का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस द्वारा दोनों की तलाश जारी है।