ओजोन दिवस पर आयोजित हुई नारा लेखन प्रतियोगिता में सिमरन ने मारी बाज़ी तो ये दोनों रहे दूसरे और तीसरे स्थान पर..
HNN News नाहन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टोकियो में विश्व ओजोन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ओजोन संरक्षण जागरूकता के लिए फिल्म शो का आयोजन भी किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ओजोन जागरूकता पर स्कूल में द विंचित शो नामक फिल्म और द अर्थ विदाउट ओजोन फिल्म मुख्य रूप से बच्चों को दिखाई गई। इस मौके पर स्कूल में चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
नारा लेखन में 10वीं कक्षा की सिरमन, रेहाना और रितिका ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि चित्रकला में दसवीं कक्षा के मनदीप, अंशिका व प्रिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के प्रिंसीपल डा. संजीव अत्री और इको क्लब प्रभारी रीना कौशल ने सभी विद्यार्थियों को ओजोन परत की महत्वता और इसके क्षय के परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





