HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के टांडा के एक व्यक्ति से शातिरों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर लाखों रूपए ठगे है। पीड़ित व्यक्ति ने इस बाबत साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि शातिरों ने फर्जी वेबसाइट बनाई थी। जिसके माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग की ट्रेनिंग की बात कही गई थी। जिसमें इंस्टीट्यूशनल अकाउंट खोला गया था और ट्रेनिंग की एवज में पैसे लिए जाते थे।
इसी तरह से व्यक्ति को भी शातिरों में ने झांसे में ले लिया। शातिरों के झांसे में आकर व्यक्ति ने यह राशि विभिन्न पांच ट्रांजेक्शन के माध्यम से 11.35 लाख रुपये की राशि शातिरों के अलग-अलग खातों में जमा करवाई है। साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि की है।