HNN/ बिलासपुर
जिला में नशे का काला धंधा खूब फल-फूल रहा है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर पुलिस टीम ने एक तस्कर को नशे की खेप सहित हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस के एसआईयू टीम प्रभारी एएसआई नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम रोपड़ी चौक पर गश्त के दौरान मौजूद थी।
इस दौरान वहां मौजूद एक युवक पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसने अपनी जेब से एक पुड़िया निकाल कर नीचे फेंक दी। शक के आधार पर पुलिस को जब युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली गई। इस दौरान पुड़िया के अंदर से चिट्टे की खेप बरामद हुई जो कि 3.90 ग्राम पाई गई।
उधर, पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि एक युवक से चिट्टा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भराड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।