ऊना/वीरेंद्र बन्याल
नशा मुक्ति पर प्रेरक व्याख्यान
राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में एनएसएस स्वयंसेवियों और रेड रिबन क्लब के सदस्यों द्वारा नशा मुक्ति विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम सिंह ने मुख्य वक्ता प्राचार्य डॉ. रविंद्र सिंह राणा का अभिनंदन कर किया।
प्राचार्य ने दिया युवाओं को संदेश
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की रीढ़ हैं और उनके लिए जरूरी है कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, अनुशासन और रचनात्मक कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज में नशा मुक्ति जागरूकता फैलाने और नशा मुक्त भारत निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार्यक्रम का समापन शपथ के साथ
व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम सिंह ने सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षक सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. रामकुमार नेगी, प्रो. कविता कौशल, डॉ. सुमन डोगरा और प्रो. नवीन शर्मा भी मौजूद रहे और स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group