लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एनएच-707 पर गश्त के दौरान पुलिस के हाथ लगी सफलता, गाड़ी से बरामद की…

PRIYANKA THAKUR | 8 नवंबर 2022 at 10:57 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिलाई

विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड़ पर है। 12 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में अब मात्र 4 दिन ही बचे हैं, जिसके चलते पुलिस दिन-रात बड़ी मुस्तैदी से काम कर रही है। बता दें कि सोमवार देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर पुलिस ने एक गाड़ी से अवैध शराब की खेप बरामद की है।

जानकारी के अनुसार शिलाई के डीएसपी को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 से एक्सयूवी 500 कार (DL12CA-4225) में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। जिसके बाद डीएसपी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया और एनएच-707 पर बागना-धार नामक स्थान पर उपरोक्त गाड़ी को रोका गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तलाशी लेने पर गाड़ी से 24 बोतल इंपीरियल ब्लू, 24 बोतल देसी संतरा, 12 बोतल बीयर सहित कुल 60 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। जब वाहन चालक से परमिट मांगा गया तो वह पुलिस को कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब और गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें