HNN/कुल्लू
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का संतोष कुमार यादव अध्यक्ष एनएचएआई द्वारा जायजा लिया गया। मनाली से कुल्लू तक एनएचएआई को जितना भी नुकसान हुआ है अध्यक्ष द्वारा उसका निरीक्षण किया गया है। मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान अध्यक्ष यादव ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि मनाली-मंडी फोरलेन को 15 अक्तूबर तक वाहन के चलने योग्य बना कर लोगों को राहत दी जाएगी।
अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि फोरलेन को लेकर स्थायी समाधान निकालने के लिए आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों की समस्याओं को भी सुना और समाधान का भरोसा दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि संतोष कुमार यादव पहले हवाई मार्ग से सुबह शिमला पहुंचे। शिमला के बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर के माध्यम से पंडोह, कैंची मोड़ में भूस्खलन से हुए नुकसान का हवाई निरीक्षण किया और उसके बाद हेलीकॉप्टर से मनाली के सासे हेलीपेड पहुंचे और फोरलेन का जायजा लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





