Himachalnow / हमीरपुर
हॉस्टल में छात्र की मौत से सनसनी , पुलिस जुटी जांच में
हमीरपुर (हि.प्र.) एनआईटी हमीरपुर में अंतिम वर्ष के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना रविवार देर रात हिमगिरी हॉस्टल में हुई, जिसका पता सोमवार सुबह लगते ही पूरे संस्थान में सनसनी फैल गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मृतक छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आयंश शर्मा के रूप में हुई, जो एनआईटी से डुअल डिग्री कोर्स कर रहा था। सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि छात्र पढ़ाई में अच्छा था और कुछ महीनों बाद उसकी डिग्री पूरी होने वाली थी।
रजिस्ट्रार ने जताया शोक, पुलिस कर रही जांच
एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार प्रो. अर्चना ननोटी ने छात्र की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे संस्थान में शोक की लहर है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छात्र के सहपाठी भी इस घटना से सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वह रविवार रात को हॉस्टल के कमरे में अकेला था। हालांकि, उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group