लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एड्स की रोकथाम पर जागरूकता के लिए नाहन में होगी मैराथन -पाठक

Shailesh Saini | 9 सितंबर 2024 at 1:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर के 15 रेड रिबन क्लब सदस्य व स्नातकोत्तर व स्नातक महाविद्यालयों के छात्र और छात्राएं होंगें मैराथन में शामिल

HNN News नाहन

मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी और एड्स की रोकथाम हेतु आम जन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार 10 सितंबर 2024 को एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस मैराथन में सिरमौर जिला के 15 रेड रिबन क्लब के सदस्यों के अलावा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन और अन्य संस्थानों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 3 किलोमीटर की यह ‘‘रन रेड’’ मैराथन मंगलवार सुबह 10 बजे नाहन चौगान से प्रारम्भ होकर नया बाजार, शमशेर विला राउंड होते हुए वापिस चौगान में समाप्त होगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में एचआईवी एवं एड्स की रोकथाम हेतु आम जन में जागरूकता लाने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।’मैराथन के विजेता प्रतिभागियों को मिलेंगे नकद पुरस्कार-डा. वीना संगल’सिरमौर जिला की एड्स कंट्रोल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वीना संगल ने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।

लड़के और लड़कियों की केटेगरी में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2500-2500 रुपये का प्रथम पुरस्कार व द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000-2000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500-1500 रुपये दिये जायेंगे।

इसके अतिरिक्त चार प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायंगे। डा. वीना सांगल ने आम जन से एचआईवी और एड्स की रोकथाम और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग देने अपील की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें