HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में आज शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में कमेटी के चुनाव आयोजित हुए। जिसमें गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट अमृत सिंह शाह बने है।
बता दें कि समिति के 23 सदस्यों ने मतदान किया था। जिसमें विजयी रहे अमृत सिंह शाह को 12 मत प्राप्त हुए, जबकि प्रीतपाल सिंह को 11 वोट पड़े। बता दें अरसे से अध्यक्ष का कार्यभार अमृत सिंह शाह ही संभाल रहे हैं और आज दोबारा हुए इलेक्शन में उन्हें फिरसे सर्वसमति से अध्यक्ष चुना गया।
2012 में कमेटी के पंजीकृत होने के बाद पहली बार चुनाव आयोजित किए गए। चुनाव अधिकारी नानक सिंह व सरदार जसप्रीत सिंह की देखरेख में गोपनीय तरीके से चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई।
मतदान के बाद अमृत सिंह शाह को विजयी घोषित किया गया। कमेटी के प्रवक्ता के मुताबिक नव निर्वाचित अध्यक्ष को ही कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार करने का अधिकार है।