लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एचपी सिविल सप्लाई गोदाम में राशन लेने पहुंची गाड़ियों पर मंडराया खतरा

Published BySAPNA THAKUR Date Dec 29, 2022

HNN/ नाहन

नाहन दिल्ली गेट के समीप एचपी सिविल सप्लाई के गोदाम से सरकारी राशन लेने ले जाने वाली गाड़ियों पर दुर्घटना का खतरा मंडराने लग पड़ा है । इनकम टैक्स बिल्डिंग के ठीक नीचे की ओर बने इस पुराने डंगे की हालत काफी चरण शरण हो चुकी है। जिसके चलते यह सुरक्षा दीवार अभी भी धराशाई हो सकती है। सिविल सप्लाई गोदाम के समीप ना केवल गोदाम है बल्कि यहां नगर परिषद के द्वारा अलॉट की गई दुकाने पार्किंग आदि भी मौजूद है।

जहां पर अक्सर सिविल सप्लाई का राशन लाने ले जाने के लिए दर्जनों गाड़ियां रोज आती जाती है। ऐसे में कब बड़ी दुर्घटना हो जाए कहा नहीं जा सकता। जबकि पहले भी इस डंगे के चलते दो बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। स्थानीय निवासी टोकन अली, मोहम्मद दिल शेर, हरिदत्त शर्मा आदि दर्जनों लोगों ने नगर प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस टूटे-फूटे डंगे को ठीक किया जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को होने से पहले ही टाला जा सके।

उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर का कहना है कि यह डंगा कितना पुराना है इसकी जानकारी लेनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा के तहत प्रायोरिटी पर इस दुर्घटना संभावित स्थान का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस टूटे हुए डंगे को ठीक किया जाएगा। मगर उससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि यह भी देखना होगा डंगा एमसी के द्वारा लगाया गया था या लोक निर्माण विभाग के द्वारा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841