प्रदेश सरकार द्वारा ई-परिवहन को बढ़ावा देने के लिए एचआरटीसी में 297 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही हैं। इससे प्रदूषण में कमी और यात्रियों को आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
ई-मोबिलिटी को सशक्त बनाने की दिशा में निर्णायक पहल
प्रदेश सरकार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को हरित और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन व्यवस्था की ओर अग्रसर करने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में एचआरटीसी के बेड़े में 297 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है, जिससे राज्य की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहली प्रोटोटाइप ई-बस सोलन पहुंची
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के तहत पहली प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस हैदराबाद से सोलन पहुंच चुकी है। आगामी दो दिनों में सोलन-शिमला मार्ग पर इस ई-बस का ट्रायल किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर होंगे चरणबद्ध ट्रायल
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सोलन-शिमला मार्ग के बाद प्रदेश के अन्य प्रमुख मार्गों तथा एचआरटीसी के विभिन्न डिपुओं में भी चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल शुरू किए जाएंगे। इससे अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों में ई-बसों की कार्यक्षमता का आकलन किया जाएगा।
प्रदूषण में कमी और परिचालन लागत घटेगी
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी और डीजल पर निर्भरता घटेगी। इससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि एचआरटीसी की परिचालन लागत में भी कमी आएगी, जिससे निगम की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होगी।
यात्रियों को मिलेगी आधुनिक और आरामदायक सुविधा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक, आधुनिक और विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने में भी सहायक सिद्ध होगी। इलेक्ट्रिक बसें शोर रहित और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी, जिससे सार्वजनिक परिवहन के प्रति लोगों का भरोसा और बढ़ेगा।
चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी किया जा रहा विकसित
इलेक्ट्रिक बसों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि भविष्य में हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ, हरित और टिकाऊ परिवहन के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





