HNN/चंबा
जिला चंबा में भरमौर-पठानकोट हाईवे पर एचआरटीसी बस में सवार एक व्यक्ति को 382 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान हरि सिंह (36) निवासी जसौरगढ़ तहसील चुराह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम भरमौर-पठानकोट हाईवे पर तुन्नूहट्टी बैरियर के पास गश्त के लिए मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने चंबा से अमृतसर रूट पर जा रही एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका।
जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई। जिसमें से 382 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।